Site icon Aditya News Network – Kekri News

रक्तदान से बढ़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं— गोविन्द जैन

केकड़ी: अजमेर में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेते सदारा सरपंच गोविन्द जैन एवं अन्य।

केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरपंच संघ के प्रदेश सचिव, सदारा सरपंच एवं रक्तदान महादान ग्रुप सदारा के अध्यक्ष गोविन्द जैन ने कहा कि रक्तदान से बढ़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं है। रक्तदान महादान है। इससे हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि कुछ जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में हमारा योगदान जरूर हो जाता है। वे शनिवार को अजमेर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों में इस बात को लेकर भ्रम है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी आ जाती है और स्वास्थ्य पर काफी खराब असर पड़ता है, परन्तु ऐसा कुछ नहीं है। रक्तदान करने के कुछ ही मिनटों में दोबारा हमारे शरीर में उतना ही रक्त बन जाता है। इसीलिए हर व्यक्ति को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर ग्रुप के संरक्षक कुशलचन्द जैन, सचिव आसिफ मोहम्मद, दीपक त्रिपाठी, सत्यनारायण कहार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version