केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) जैन अग्रवाल युवा परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी अशुतोष सिंहल व पारस कुमार जैन ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ आदिनाथ मंदिर के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, नेमीनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी के अध्यक्ष अमरचन्द चोरूका, पाश्र्वनाथ मंदिर अध्यक्ष टीकमचन्द जैन, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष मनोज पाण्ड्या, अग्रवाल समाज के अशोक रांटा एवं महिला परिषद की अध्यक्ष चंद्रकला जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। परिषद के अध्यक्ष कमलेश जैन एवं महामंत्री विनोद कुमार जैन ने बताया की प्रतिष्ठा ब्लड बैंक लालकोठी जयपुर की मेडिकल टीम के प्रभारी कमलेश कुलदीप के निर्देशन में कुल 201 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमे 60 व्यक्तियों ने अपने जीवन मे प्रथम बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया। गिफ्ट हैंपर के रूप में सामाजिक सरोकार की भावना के अनुरूप अनूठा प्रयोग करते हुए सभी ब्लड डोनर को हेलमेट वितरित किए गए। इस मौके पर समाज के केसी जैन, मुकेश जैन मेडिकल, टीकम पी टी, संजय मित्तल, कमल भाल, कैलाश रांटा कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र गोरधा, रमेश रांटा, पारस मल पारा, आशीष अजगरा, विनोद हिंगोनिया, पवन रोंपा, ज्ञानचंद रामथला, पारस बाजटा, शंभू धूंधरी, शीतल पारा, पारस रोंपा, दिलीप गुलगांव, निर्मल बघेरा, नवल खुवाड़ा ने सहयोग किया। लिटिल शाइन फाउंडेशन ग्रुप के अध्यक्ष आशीष जैन उनियारा, मंत्री अंशुमान सिंहल व उनके सदस्यों ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।