केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर रोड स्थित आन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आगाज वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतन पंवार, पतंजलि योग समिति के प्रभारी सत्यनारायण सोनी, संस्थान निदेशक वीर सिंह अलुदिया एवं वंदना सांखला की उपस्थिति में किया गया। आयोजन के तहत कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र छात्रा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे है। जिसमे क्रिकेट, बैडमिंटन, डिस्कस थ्रो, डोजबॉल, मैराथन, स्पून रेस, रंगोली, नृत्य, गायन, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि शामिल है। प्रतियोगिताओं का आयोजन 30 मार्च तक होगा। वंदना सांखला ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों पर विराम लगा हुआ था। रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।