केकड़ी, 19 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सीआरपीएफ नई दिल्ली में सब इन्स्पेक्टर के पद पर कार्यरत केकड़ी निवासी मोहनलाल पांचाल की अहमदाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत सब इन्स्पेक्टर का गुरुवार को केकड़ी में देवगांव गेट स्थित श्मशान स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। जयपुर रोड स्थित अहिंसा नगर निवासी मोहनलाल पांचाल पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
कैंसर का उपचार कराते हुए पांचाल का गुरुवार सुबह अहमदाबाद स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। दोपहर बाद पांचाल की पार्थिव देह को अहमदाबाद से केकड़ी लाया गया। अंतिम संस्कार से पहले अजमेर से आए सीआरपीएफ के जवानों ने पांचाल के सम्मान में पार्थिव देह के समक्ष गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया तथा हवा में फायर कर सलामी दी। पांचाल के पार्थिव देह को उनके पुत्र बनवारी लाल पांचाल ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई प्रताप सिंह समेत अनेक पुलिसकर्मी एवं परिजन मौजूद रहे।