Sunday, March 16, 2025
Homeशासन प्रशासनराजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना: राज सीड्स के बीज उपयोग मे...

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना: राज सीड्स के बीज उपयोग मे लेने वाले किसानों को मिलेगें अनेक उपहार

केकडी, 6 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजयमेरु किसान समृद्धि प्रोड्यूसर कं.लि. केकडी के कृषि आदान केन्द्र से राज सीड्स के बीज लेने वाले किसानो को राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत पुरूस्कृत किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ.एन. शर्मा ने बताया कि राजस्थान स्टेट सीड्स के बीज उपयोग में लेने वाले किसानों को प्रत्येक बैग व पाउच मे लक्की कूपन दिया गया। 500 से अधिक किसानों द्वारा इन लक्की कूपनों को सील्ड पैक कूपन बॉक्स में संग्रहित कर अजयमेरु कृषि आदान केन्द्र पर जमा करा दिया गया।

प्रथम पुरस्कार में मिलेगा ट्रैक्टर शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय में राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के कूपन बॉक्स मण्डी समिति सचिव उमेश शर्मा एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल ने राज निगम अजमेर की प्रबंधक योगिता गुप्ता को जमा करवा दिए। शर्मा ने बताया कि इन कूपन को एकसाथ जमा कर लॉटरी निकाली जाएगी। प्रथम पुरस्कार में ट्रैक्टर, द्वितीय पुरस्कार में 20 स्प्रेयर मशीन व तृतीय पुरस्कार में 30 किसान टार्च उपहार में दी जाएगी। इस मौके पर विनोद गुप्ता, महावीर सिंह राठौड़, राजेश विजयवर्गीय, चन्द्र प्रकाश गुर्जर सुरेश चन्द पारीक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES