केकड़ी। यहां 65 वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र–छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को होगा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शिक्षा महकमे के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी जुटे रहे। देर शाम तक प्रदेश की अधिकांश टीमे केकड़ी पहुंच गई। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया ने बताया कि केकड़ी आगमन के साथ ही टीमों के पंजीयन, खिलाडिय़ों के वजन व चिकित्सकीय जांच का कार्य शुरू किया जा चुका है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैचों का आयोजन पटेल मैदान एवं खेल स्टेडियम में होगा। इसके लिए पटेल मैदान में 4 एवं खेल स्टेडियम में 4 कोर्ट तैयार किए गए है। प्रतियोगिता में 33 जिलों की कुल 67 टीमें भाग ले रही है। बाहर से आने वाली सभी टीमों के लिए आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। निदेशालय से आने वाले निर्णायक मण्डल, टीम प्रभारी महिला–पुरुष, विभागीय अधिकारी, उडऩ दस्ता सहित अन्य अतिथियों के ठहरने के लिए विभिन्न स्थानों पर इंतजाम किए गए है।
शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण जाट एवं तकनीकी सलाहकार किशनलाल जाट के अनुसार प्रतियोगिता के सभी मैच मैटिंग पर खेले जाएंगे। लीग मुकाबलों में सुपर टेकल एवं सुपर लीग मुकाबलों में प्रो कबड्डी के सभी नियम लागू होंगे। एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत ने बताया कि शनिवार को सुबह 11.15 बजे आयोजित उद्घाटन समारोह में युवा कांगे्रस नेता सागर शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट करेंगे। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत एवं सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह के दौरान स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग के संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अंजना शुभम, एडीपीसी अजय कुमार गुप्ता एवं पीईओ गायत्री शर्मा विभागीय अधिकारियों के रुप में मौजूद रहेंगे। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।