केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान राज्य नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि दल ने सोमवार को केकड़ी पहुंच कर आंदोलनकारी पालिकाकर्मियों से वार्ता की। दल में शामिल प्रान्तीय प्रतिनिधि रामरिछपाल चौधरी एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री कमल किशोर शर्मा ने यहां पालिकाकर्मियों से वार्ता कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। फेडरेशन के उपशाखा अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी एवं महामंत्री शब्बीर अहमद ने बताया कि केकड़ी नगर पालिका में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत शशिकान्त दाधीच ने गाली गलौच करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में ठेकेदार किशन गोपाल परेवा के खिलाफ केकड़ी शहर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा रखा है। मुकदमा दर्ज होने के आठ दिन बाद भी ठेकेदार के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित पालिकाकर्मियों ने 25 मार्च को हड़ताल शुरु करते हुए पालिका के सभी कार्यों का बहिष्कार कर दिया। लेकिन गत 26 मार्च को पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर पालिकाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। प्रान्तीय प्रतिनिधि चौधरी व शर्मा ने पालिका कर्मचारियों को बताया कि पूरा प्रान्तीय संगठन कर्मचारी हित में उनके साथ खड़ा है। आगामी 31 मार्च तक ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। इस संबंध में उक्त प्रतिनिधियों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ से वार्ता कर प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की है।
राज्य स्तरीय प्रतिनिधि दल पहुंचा केकड़ी, आंदोलन उग्र करने की दी चेतावनी
RELATED ARTICLES