Friday, November 15, 2024
Home शासन प्रशासन राज्य स्तरीय प्रतिनिधि दल पहुंचा केकड़ी, आंदोलन उग्र करने की दी चेतावनी

राज्य स्तरीय प्रतिनिधि दल पहुंचा केकड़ी, आंदोलन उग्र करने की दी चेतावनी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान राज्य नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि दल ने सोमवार को केकड़ी पहुंच कर आंदोलनकारी पालिकाकर्मियों से वार्ता की। दल में शामिल प्रान्तीय प्रतिनिधि रामरिछपाल चौधरी एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री कमल किशोर शर्मा ने यहां पालिकाकर्मियों से वार्ता कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। फेडरेशन के उपशाखा अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी एवं महामंत्री शब्बीर अहमद ने बताया कि केकड़ी नगर पालिका में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत शशिकान्त दाधीच ने गाली गलौच करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में ठेकेदार किशन गोपाल परेवा के खिलाफ केकड़ी शहर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा रखा है। मुकदमा दर्ज होने के आठ दिन बाद भी ठेकेदार के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित पालिका​कर्मियों ने 25 मार्च को हड़ताल शुरु करते हुए पालिका के सभी कार्यों का बहिष्कार कर दिया। लेकिन गत 26 मार्च को पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर पालिकाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। प्रान्तीय प्रतिनिधि ​चौधरी व शर्मा ने पालिका कर्मचारियों को बताया कि पूरा प्रान्तीय संगठन कर्मचारी हित में उनके साथ खड़ा है। आगामी 31 मार्च तक ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। इस संबंध में उक्त प्रतिनिधियों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ से वार्ता कर प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

दीपावली पर रहेगा ग्रहण का साया, तीसरे दिन होगी गोवर्धन पूजा

केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इस साल दीपावाली महापर्व के अगले दिन सूर्य ग्रहण का साया रहेगा। ऐसे में गोवर्धन पूजा दीपावली के...

छात्र संसद के चुनाव में राहुल अध्यक्ष व विक्रम बने सचिव

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को छात्र संसद के चुनाव संपन्न हुए। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान...

वीतराग भाव से पूजा करने पर होता पुण्य का संचय, जीवन में संतोष धारण करने पर होती परमसुख की प्राप्ति

केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिगम्बर जैन मुनि सुश्रुत सागर महाराज ने कहा कि आत्मा का हित चाहने वाले व्यक्तियों को मोह, राग,...

देश में अमन चैन की मांगी दुआएं, हाफिज और पेश इमाम को इनाम इकरार से नवाजा

केकड़ी, 13 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रमजान उल मुबारक के पाक महीने की विशेष इबादत की रात के दौरान बुधवार रात्रि को बघेरा...

केचमेंट एरिए में बारिश के बाद बीसलपुर में पानी की आवक हुई तेज

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बीसलपुर डेम में शनिवार को जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले क़ई दिनों से डेम में...

अजमेर पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी केकड़ी जिले का निवासी

केकड़ी, 07 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस...

अच्छा नागरिक बनने के लिए राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव जरुरी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) एमएलडी उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत मुख्य...

तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक के खिलाफ केस दर्ज

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना इलाके में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की...

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी ब्लॉक में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश...

इक्कीस लाख रुपए के गबन का मामला, आरोपी बैंक कैशियर गिरफ्तार, सात दिन के रिमांड पर सौंपा

केकड़ी, 01 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने 21 लाख रुपए का गबन करने के मामले में बैंक कैशियर को गिरफ्तार किया...