केकड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अजमेर जिला द्वारा सावर के समीपवर्ती गांव मेहरुकलां में विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन किया गया। जिला संयोजक गोविन्द शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के गठन, कार्यशैली, उद्देश्य और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद का गठन छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना उत्पन्न करने के लिए किया गया है। जिला प्रमुख दिनेश कुमार वैष्णव ने संगठन का महत्व समझाते हुए कहा कि भारत सबसे युवा देश है और आज देश मे विचारों की लड़ाई है। इसलिए राष्ट्रहित में युवाओं का आगे आकर काम करना बहुत आवश्यक है। इसके लिये विद्यार्थी परिषद एक बहुत बड़ा मंच है। इस दौरान जिला संयोजक गोविन्द शर्मा ने नवीन इकाई के दायित्वों की घोषणा की। जिसमें कपिल वैष्णव को इकाई अध्यक्ष, दीपक जांगिड़ को इकाई मंत्री, तेजपाल कुमावत व ऋषिराज पुरोहित को उपाध्यक्ष, विशाल राजावत, रॉयल मंसूरी व रवि कुमार सेन को सहमंत्री, महावीर कुमावत को एसएफडी प्रमुख, सूरज कुमावत को एसएफएस प्रमुख, घनश्याम सेन को खेल प्रमुख, विक्रमराजवीर वैष्णव को विद्यालय प्रमुख, अरविन्द जांगिड़ को विद्यालय सहप्रमुख, दीपक खटीक, धनराज कुमावत, मुकेश कुमावत, अभयराज साहू, रघुवीर सिंह राठौड़ व बोनी कुमार जांगिड़ को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
राष्ट्रहित में आगे आएं युवा
RELATED ARTICLES