केकड़ी, 6 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के तत्वावधान में आगामी 13 नवम्बर को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में राष्ट्रीय गौड़ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में केकड़ी के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए रविवार को गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष केदार शर्मा एवं केकड़ी तहसील इकाई के अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने सभी गौड़ ब्राह्मण परिवार से संपर्क किया तथा 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर चलने का आग्रह किया। इस मौके पर रामस्वरूप गौड़, जिला उपाध्यक्ष महावीर शर्मा, जिला मंत्री रमेश शर्मा, राधेकांत गौड़ आदि मौजूद रहे।
