Wednesday, January 22, 2025
Home विधिक सेवा राष्ट्रीय लोक अदालत: 488 प्रकरणों का राजीनामे से किया निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत: 488 प्रकरणों का राजीनामे से किया निस्तारण

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) लोक अदालत में न तो किसी पक्ष की हार होती है, ना ही किसी पक्ष की जीत। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए शनिवार को केकड़ी मुख्यालय स्थित न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके तहत केकड़ी में कुल पांच बैंचों का गठन किया गया। पांचों बैंचों द्वारा आईपीसी, एनआई एक्ट एवं एमएसीटी के कुल 488 प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण कर 6 करोड़ 55 लाख एक हजार सात सौ साठ रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव गौतम चांवला ने बताया कि द्वितीय बैंच में एडीजे द्वितीय कुन्तल जैन अध्यक्ष एवं अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल सदस्य, तृतीय बैंच में एडीजे प्रथम अम्बिका सोनी अध्यक्ष एवं अधिवक्ता नवल किशोर पारीक सदस्य, प्रथम बैंच में एसीजेएम प्रथम युवराज सिंह अध्यक्ष एवं केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली व भिनाय उपखण्ड अधिकारी संजू मीणा सदस्य, ​चतुर्थ बैंच में एसीजेएम द्वितीय कविता राणावत अध्यक्ष एवं अधिवक्ता भैरूसिंह राठौड़ सदस्य तथा पंचम बैंच में न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा अध्यक्ष एवं विष्णु कंवर सदस्य रही। बैंच संख्या एक में राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया। बैंच संख्या दो में कुल 49 प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान मोटर दुर्घटना दावे के 39 प्रकरणों में 2.21 करोड़ रुपए के अवार्ड पारित किए गए। इसी के साथ 9 सिविल प्रकरण व 1 क्रिमिनल प्रकरण का निस्तारण भी किया गया। बैंच संख्या तीन में कुल 42 प्रकरणों का निस्तारण किया। इसमें  दौरान मोटर दुर्घटना दावे के 18 प्रकरणों में 1.17 करोड़ रुपए के अवार्ड पारित किए गए। यहां 19 वैवाहिक व 5 अन्य सिविल प्रकरण भी निस्तारित किए गए। बैंच संख्या चार में कुल 276 प्रकरणों का निस्तारण कर 2.42 करोड़ एवं बैंच संख्या पांच में 68 प्रकरणों का निस्तारण कर 2.15 लाख रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए। प्री-लिटीगेशन के 25 प्रकरणों में 12.16 लाख रुपए के अवार्ड पारित किए गए। इस मौके पर अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह राठौड़, अजय पारीक, मनोज आहूजा, सीताराम कुमावत, चेतन धाभाई, हेमन्त जैन एवं अन्य वकीलों व न्यायिक कर्मचारियों ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES