केकड़ी। लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य मोनू शर्मा एवं कार्यक्रम प्रभारी लालचंद साहू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। शिविर को संबोधित करते हुए प्राचार्य मोनू शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते हैं। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, आपातकालीन व प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता सहित अनेक कार्य इस शिविर के दौरान आयोजित होते हैं। शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही समाज उपयोगी कार्यों में रत रहने से स्वयंसेवकों में समाज सेवा व राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। शिविर प्रभारी लालचंद साहू ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी जा सकती है। युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना भी जागृत होती है।
व्याख्याता केदार चौधरी ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रीय सेवा शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में युवाओं को एक नई दिशा देने एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। महाविद्यालय के शिविर सहायक प्रभारी मुख्तार मोहम्मद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर लोगों के अंदर आपसी भाईचारा पैदा किया जा सकता है। व्याख्याता अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्रों में इसके माध्यम से जागरूक कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सकती है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर्यावरण अन्य विषय पर स्वयंसेवी छात्र छात्राओं की ओर से शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया गया है। शिविर में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य भी किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता शंकरलाल मेघवंशी, आशीष लक्ष्कार, प्रह्लाद कुमावत, सोनू चौधरी, दुर्गा लाल कुमावत, सीपी शर्मा, मनराज गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।