केकड़ी। कोविलपट्टी (तमिलनाडु) में आयोजित ग्यारहवीं हॉकी इंडिया जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में केकड़ी के छात्र गणेश धोबी का चयन हुआ है। शारीरिक शिक्षक रामधन जाट ने बताया कि सत्र 2020-21 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी का छात्र गणेश धोबी हॉकी का प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है। हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत व सचिव मित्रानंद पूनिया के अनुसार प्रतियोगिता में राजस्थान को पूल ए में रखा गया है। जहां उसका मुकाबला उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से होगा। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन व मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने छात्र का अभिनंदन किया तथा जीत की अग्रिम बधाई दी।