केकड़ी। मंगलवार सुबह हुई बारिश के कारण पटेल मैदान में चल रही राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के प्रातः कालीन सत्र के मैच आयोजकों को जयपुर स्थित सीपीएड कॉलेज के मैदान में शिफ्ट करने पड़े। क्लब के अरविंद अग्रवाल ने बताया कि पटेल मैदान में फिसलन के कारण प्रातः कालीन सत्र में मैच कराना संभव नहीं है। ऐसे में तात्कालिक निर्णय लेते हुए प्रात: कालीन सत्र के सभी मैचों को जयपुर रोड स्थित सीपीएड कॉलेज के मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है। खिलाड़ियों को वाहनों की सहायता से मैच स्थल पर ले जाया जा रहा है। अग्रवाल ने बताया कि शाम तक पटेल मैदान की नमी कम होने पर सायंकालीन सत्र के मैच यहां करवाए जा सकते हैं।