Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले

केकड़ी। मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के तत्वावधान में पटेल मैदान में चल रही राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के मैच मंगलवार को हुई बारिश के कारण जयपुर रोड स्थित सीपीएड कॉलेज के मैदान में शिफ्ट करने पड़े। आयोजकों के अनुसार पटेल मैदान में फिसलन के कारण प्रातः कालीन सत्र में मैच कराना संभव नहीं हो पाया। ऐसे में तात्कालिक निर्णय लेते हुए प्रात: कालीन सत्र के सभी मैचों को जयपुर रोड स्थित सीपीएड कॉलेज के मैदान में शिफ्ट कर दिया गया। क्लब के अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि दूसरे दिन कई अहम मुकाबले हुए। जिसमे हॉकी अलवर ने हरदोई को 1—0, हॉकी जयपुर ने रेवाड़ी हरियाणा को 2—1 एवं नागपुर अकादमी महाराष्ट्र ने हॉकी भीलवाड़ा को 2—0 से हराकर प्री—क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए जगह बनाई। प्री—क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हॉकी उदयपुर ने सेन्ट्रल रेलवे मुम्बई को ट्राईब्रेकर में 4—2, हॉकी श्रीगंगानगर ने सुनहरी पलटन हनुमानगढ़ को ट्राईब्रेकर में 6—4, जबलपुर अकादमी ने प्रयागराज को 1—0 एवं यंग हॉकी रोहतक ने गुरुग्राम हरियाणा को ट्राईब्रेकर में 6—5 में हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अग्रवाल ने बताया कि मौसम अनुकूल रहा तो बुधवार को होने वाले सभी मैच पटेल मैदान में ही करवाए जाएंगे।

Exit mobile version