Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित था 'महाराणा प्रताप' का जीवन, डोटासरा का...

राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित था ‘महाराणा प्रताप’ का जीवन, डोटासरा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजपूत समाज ने मंगलवार को अजमेर रोड स्थित राजपूत छात्रावास के बाहर प्रदर्शन कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का पुतला फूंका। पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने बताया कि पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय देते हुए महाराणा प्रताप को राजस्थान के इतिहास में नीचा दिखाने का प्रयास किया है। उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और विदेशी आक्रांता अकबर के मध्य हुए युद्ध को सत्ता का संघर्ष बताया। जबकि महाराणा प्रताप का सम्पूर्ण जीवन मातृभूमि की रक्षा और देशवासियों की सेवा में बीता है। महाराणा प्रताप ने राष्ट्र रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। राजपूत करणी सेना अजमेर के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि डोटासरा द्वारा दिए गए बयान से न केवल राजपूत समाज बल्कि समस्त राजस्थान वासियों मे भारी रोष है। डोटासरा को जल्दी ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद से बर्खास्त नहीं किया गया, तो पूरे प्रदेश में करणी सेना द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर देवव्रत सिंह डोराई, दिग्विजय सिंह कणौंज, भगवान सिंह निमोद, गोविन्द शर्मा, देशराज सिंह शेखावत, देवराज सिंह राठौड़, भानुप्रताप सिंह डोराई, प्रद्युम्न सिंह राठौड़, शंकर सैनी, भानुप्रताप सिंह निमोद, घीसू सिंह भाटी, प्रेम सिंह चौसला, दीपेन्द्र सिंह राठौड़ आदि युवा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES