Wednesday, January 7, 2026
Homeशिक्षारीट परीक्षा के परिणामों में 'श्री शक्ति' ने मारी बाजी

रीट परीक्षा के परिणामों में ‘श्री शक्ति’ ने मारी बाजी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) रीट परीक्षा प्रथम लेवल के परिणामों में श्री शक्ति COMPETITION प्लस संस्थान केकड़ी में अध्यनरत अंजना सोनी एवं नीलम मीणा ने अंतिम रूप से चयनित होकर केकड़ी एवं संस्थान का नाम रोशन किया है। संस्थान प्रबंधक भवानी सिंह शक्तावत एवं संस्थान निदेशक राकेश कंवर शक्तावत ने बताया कि अंतिम रूप से चयनित दोनों प्रतिभागियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन एवं श्री शक्ति केकड़ी के बेहतरीन मैनेजमेंट, बेहतरीन अध्यापन, बेहतरीन मार्गदर्शन और गुरुजनों को दिया है। सोमवार को संस्थान की ओर से अंजना सोनी एवं नीलम मीणा का अभिनन्दन किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

RELATED ARTICLES