Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजरुपए दोगुना करने वाला चमत्कारी कछुआ दिलाने का झांसा देकर किसान के...

रुपए दोगुना करने वाला चमत्कारी कछुआ दिलाने का झांसा देकर किसान के साथ 1.70 लाख रुपए की ठगी

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) समीपवर्ती सरवाड़ में चमत्कारी कछुए से रुपए दोगुना करने का झांसा देकर किसान के साथ 1.70 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित किसान की रिपोर्ट पर बाप—बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगतड़ा थाना सरवाड़ निवासी भैरूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि वह खेती—बाड़ी एवं मेहनत—मजदूरी कर अपना घर चलाता है। धोलाई निवासी भंवरलाल मोग्या व उसका पुत्र बनवारी मोग्या पिछले पांच साल से खेतों में रखवाली करने का कार्य कर रहे है। ऐसे में उनसे सामान्य जान पहचान है। गत 2 अप्रेल 2022 को बनवारी मोग्या ने बताया कि ग्राम टोड़ारायसिंह की तरफ रुपए दोगुना करने वाला चमत्कारी कछुआ मिलता है। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। बाप—बेटे ने झांसा दिया कि यदि यह कछुआ उसे मिल गया तो वह धनवान बन जाएगा। उसके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं रहेगी।

किसान भैरूलाल को विश्वास दिलाने के लिए बनवारी ने अपने पिता भंवरलाल से भी बात करवाई तथा कहा कि हम दोनों चमत्कारी कछुआ दिलाने का काम करते है। वैसे इसकी कीमत दो लाख रुपए है, लेकिन तुम जान पहचान वाले हो, इसलिए 1.80 लाख रुपए दे दो। बाप—बेटे के झांसे में आए किसान ने केकड़ी मण्डी में सरसों व चना बेचकर 1.31 लाख रुपए एवं किसी अन्य व्यक्ति से 39 हजार रुपए उधार लाकर आरोपियों को दे दिए। गत 3 अप्रेल को आरोपी ने बताया कि वे चमत्कारी कछुआ लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कछुए की मौत हो गई। यदि दूसरा मंगवाना है तो ढाई लाख रुपए देने होंगे। जब उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है और दिए हुए पैसे लौटा दो। इस पर आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए और धमकाया कि वे तंत्र मंत्र जानते है। परिवार सहित जान से मार देंगे। दोनों बाप-बेटे कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके है। सरवाड़ थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES