केकड़ी। रैनबसेरे में रहने वाले लोगों को चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के उदे्श्य से राजकीय जिला चिकित्सालय की विशेष टीम ने सोमवार को यहां तीनबत्ती चौराहा पर नेहरू धर्मशाला में संचालित रैनबसेरे का निरीक्षण किया तथा यहां रहने वाले लोगों की जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में रैनबसेरे में फस्र्ट एड बॉक्स की व्यवस्था की गई है। डॉ. सैय्यद असद अली के नेतृत्व में टीम ने यहां रह रहे पांच लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।