Thursday, January 16, 2025
Home खेलकूद रोमांचक रहे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन के मुकाबले

रोमांचक रहे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन के मुकाबले

केकड़ी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण के तत्वावधान में पटेल मैदान पर चल रही 65वीं राज्य स्तरीय कबड्डी (छात्रछात्रा 14 वर्ष) प्रतियोगिता में दूसरे दिन के लीग चरण के मुकाबले रोमांचक रहे। मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में छात्र वर्ग में जयपुर ने बाड़मेर, सीकर ने कोटा, अजमेर ने चित्तौडग़ढ़, उदयपुर ने बूंदी, जोधपुर ने बांसवाड़ा, झुन्झुनूं ने बारां, बीकानेर ने सवाई माधोपुर, नागौर ने करौली, अलवर ने जैसलमेर, हनुमानगढ़ ने प्रतापगढ़, झालावाड़ ने भरतपुर, शार्दुल स्पोर्ट स्कूल बीकानेर ने श्रीगंगानगर, जालौर ने पाली, राजसमन्द ने चुरू एवं भीलवाड़ा ने डूंगरपुर को तथा सांयकालीन सत्र में जयपुर ने कोटा, सीकर ने बाड़मेर, अजमेर ने उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ ने बूंदी, बांसवाड़ा ने दौसा, जोधुपर ने बांरा, टोंक ने सवाई माधोपुर, नागौर ने सिरोही, अलवर ने करौली, हनुमानगढ़ ने झालावाड़, प्रतापगढ़ ने भरतपुर, शार्दुल स्पोर्ट स्कूल बीकानेर ने जालोर, श्रीगंगानगर ने पानी, चुरू ने डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा ने राजसमन्द को हराया।

केकड़ी में राज्य स्तरीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान आयोजित मैच की शुरुआत में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते अतिथि।

इसी प्रकार प्रात:कालीन सत्र में छात्रा वर्ग में अलवर ने सीकर, जयपुर ने बाड़मेर, बूंदी ने दौसा, राजसमन्द ने करौली, पाली ने डूंगरपुर, श्रीगंगानगर ने चुरू, भरतपुर ने धौलपुर, उदयपुर ने जोधपुर, जालोर ने झुन्झुनूं, टोंक ने बारां, नागौर ने अजमेर, बांसवाड़ा ने कोटा, चित्तौडग़ढ़ ने हनुमानगढ़ एवं भीलवाड़ा ने सिरोही को तथा सायंकालीन सत्र में सीकर ने प्रतापगढ़, जयपुर ने बूंदी, बाड़मेर ने दौसा, राजसमन्द ने डूंगरपुर, पाली ने करौली, श्रीगंगानगर ने भरतपुर, चुरू ने धौलपुर, बीकानेर ने जोधपुर, जालोर ने टोंक, झुन्झुनूं ने बारां, नागौर ने बांसवाड़ा, अजमेर ने कोटा, भीलवाड़ा ने हनुमानगढ़ एवं चित्तौडग़ढ़ ने सिरोही को हराया।

RELATED ARTICLES