Site icon Aditya News Network – Kekri News

लकड़ी का ढेर धधका, इलाके में फैला धुआं ही धुआं

केकड़ी: मंगलविहार कॉलोनी में धूं—धूं कर जलती लकड़ियां।

केकड़ी, 27 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गोवर्धन पर्व के दौरान मचे पटाखो के घमासान में आगजनी की कई छिटपुट घटनाएं हुई। अग्निशमन दल के अनुसार इस दौरान कुल 4 जगह पर आगजनी की घटनाएं हुई। सापण्दा रोड स्थित मंगलविहार कॉलोनी में भवन निर्माण में काम आने वाली बल्लियों के ढेर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी प्रकार भरांई, जयपुर रोड व काजीपुरा में भी आगजनी की छिटपुट घटनाएं हुई।

Exit mobile version