Thursday, January 16, 2025
Home शिक्षा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत जरुरी

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत जरुरी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां राव अमर सिंह सैकेण्डरी स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय संस्थापक राव आनन्द सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। प्रधानाध्यापिका रुकसाना बेगम ने बताया कि शुरुआत में अतिथियों ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। वक्ताओं ने कड़ी मेहनत करते हुए निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

दीप प्रज्जवलित करते अतिथि।

इस दौरान कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने कक्षा दस के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। अतिथियों ने विविध गतिविधियों में विजेता—उप विजेता रहे प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। संचालन राघव आछेरा एवं नगीना योगी ने किया।

RELATED ARTICLES