केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान प्रदेश राशन डीलर्स संघर्ष समिति राजस्थान जिला अजमेर के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपकर राशन डीलरों की विभिन्न मांगों से अवगत कराया। जिला संयोजक शिवराज चौधरी ने बताया कि सरकार की उदासीनता के चलते राशन विक्रेता विभिन्न परेशानियों से जूझ रहे है। इस संबंध में कई बार अवगत कराया लेकिन किसी तरह की सार्थक पहल नहीं हुई। ज्ञापन में उन्होंने छीजत का प्रावधान लागू करने, वाधवा आयोग की सिफारिशों को लागू करने, गेहूं का कमीशन बढ़ाने एवं खाद्य विभाग द्वारा पोस मशीन की मरम्मत आदि के लिए ली जाने वाली राशि को बंद करने की मांग की गई है। इस मौके पर कालूराम छाबड़िया, बाबूलाल खटीक खवास, बैजनाथ बैरवा शम्भुपुरा, कैलाशचन्द तेली केकड़ी, सुनील पमनानी केकड़ी, बाबूलाल रेगर काली तलाई का खेड़ा, रामदेव लोधा सावर, नौरतमल जैन आमली, गोविन्द राम शर्मा, घीसालाल बैरवा, कालूराम माली मालियों का नयागांव, गोपाल लाल गुर्जर सदारी, गुमान मल जैन केकड़ी, मूलचन्द जैन बिसुन्दनी, रामस्वरूप, बद्रीलाल गुर्जर आलोली समेत केकड़ी उपखण्ड के कई राशन डीलर मौजूद रहे।