केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने देवराज गुर्जर की हत्या के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़े मृतक के सगे छोटे भाई मुकेश गुर्जर उर्फ अमीन को रिमांड अवधि समाप्त होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की गई तथा मामले की बिखरी कड़ियों को जोड़ने का कार्य किया गया। इसी के साथ मृतक के नाम खरीदी गई एक कार को भी जब्त किया गया। उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुकेश ने गत 7 दिसम्बर 2021 को अपने भाई देवराज गुर्जर के नाम लोन लेकर एक कार क्रय की थी। आरोपी मुकेश ने कार का बीमा कराते समय नॉमिनी के रूप में खुद का नाम लिखाया। यह सारा खेल सोची समझी साजिश के तहत किया गया। मुकेश का मानना था ब्लांइड मर्डर की स्थिति में कार का पूरा लोन माफ हो जाएगा तथा नॉमिनी होने के कारण कार उसके नाम हो जाएगी। परन्तु यहां उसकी किस्मत ने धोखा दे दिया। पूरी प्लानिंग के बावजूद हत्याकांड का जल्दी ही खुलासा हो गया और उसके सभी मंसूबों पर पानी फिर गया। मुकेश के जेल जाने के साथ ही अब किसी भी तरह की अन्य संभावनाओं का भी पटाक्षेप हो गया है।
‘जर, जोरु और जमीन…’ तीनों की चाह में जेल पहुंच गया अमीन ज्ञातव्य है कि पूर्व में हुई पूछताछ के अनुसार बड़े भाई की मौत के बाद भाभी से शादी करना तथा बड़े भाई की सम्पति का हकदार बनकर सम्पति व बीमे की राशि हड़पने की इच्छा को हत्याकाण्ड का मुख्य कारण माना गया था। रिमांड अवधि के दौरान हुई पूछताछ में पता चला कि आरोपी मुकेश की नजर लाडी के साथ गाड़ी पर भी थी। गौरतलब है कि पुलिस ने समीपवर्ती मेवदाकलां में देवराज गुर्जर की हत्या के मामले में तीन दिन पहले मृतक के सगे छोटे भाई मुकेश गुर्जर उर्फ अमीन को गिरफ्तार किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवंसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक देवराज गुर्जर अपनी पत्नी व छोटे भाई के बीच बने नाजायज संबंधों को रोकना चाहता था। इसीलिए उसने अपने छोटे भाई मुकेश को डांट फटकार लगाते हुए पत्नी के मोबाइल से उसके नम्बरों को ब्लॉक कर दिया था। प्यार में पागल हुए छोटे भाई को बड़े भाई की यही हरकत नागवार गुजर गई और उसने सुनसान जगह देखकर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
संबंधित समाचारों के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
कुल्हाड़ी के वार से युवक की निर्मम हत्या, जंगल में मिला शव
https://adityanewsnetwork.com/कुल्हाड़ी-के-वार-से-युवक-क/
लकड़ी काटने गए युवक के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसी की कुल्हाड़ी बन गई मौत का कारण…!
https://adityanewsnetwork.com/लकड़ी-काटने-गए-युवक-के-साथ/
कातिल की गिरेबां तक पहुंचे पुलिस के हाथ, जल्द होगा खुलासा…!
https://adityanewsnetwork.com/कातिल-की-गिरेबां-तक-पहुंच/
रिश्तों का कत्ल: छोटा भाई बना हत्यारा, कुल्हाड़ी से वार कर की बड़े भाई की हत्या, देवर—भाभी के बीच उपजे नाजायाज संबंधों में बाधक बन रहा था मृतक
https://adityanewsnetwork.com/रिश्तों-का-कत्ल-छोटा-भाई-ब/
एक दिन में खुलासा, दो दिन होगी पूछताछ, पुलिस टटोलेगी ‘तीसरी’ संभावना