Site icon Aditya News Network – Kekri News

लोक अदालत के फायदे अनेक

केकड़ी में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रसार—प्रसार करने के लिए निकाली गई प्रभात फेरी को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना करते न्यायिक अधिकारी।

केकड़ी। तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रसारप्रसार करने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी न्यायालय परिसर से रवाना होकर अजमेरी गेट, घण्टाघर, खिड़की गेट, बस स्टैण्ड होते हुए वापस न्यायालय परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रथम, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट शामिल हुए। रैली में शारीरिक शिक्षक रामधन जाट न्यायिक कर्मचारी राजेन्द्र निर्वाण समेत अन्य कार्मिकों ने सहयोग किया।

Exit mobile version