केकड़ी/स्यार (आदित्य न्यूज नेटवर्क) समीपवर्ती ग्राम स्यार में मंगलवार को चारभुजानाथ का वार्षिक उत्सव एवं मेला आयोजित किया गया। मेले में ग्रामीण श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जिधर देखो उधर महिला—पुरुषों का हुजूम नजर आ रहा था। मेले के एक दिन पहले मंदिर एवं मेला परिसर को विद्युत चलित रोशनी व फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस मौके पर भगवान चारभुजानाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। महाआरती में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के बाद 51 किलो चावल व 151 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। भोग के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। जो खाती मौहल्ला, गणेश मंदिर, बालाजी मंदिर, धाकड़ मोहल्ला, गोपाल महाराज मंदिर होते हुए मेला मैदान पहुंची। शोभायात्रा में महिला—पुरुष रामधुन करते हुए चल रहे थे। ग्रामीणों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
शोभायात्रा के मेला मैदान पहुंचने पर धरणीधर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शुरुआत में मेला विकास समिति के सदस्यों ने भगवान चारभुजानाथ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना से हुआ। श्रवण सेदरी, जगरूप दीवाना, रामराज बागड़ी समेत अन्य गायक कलाकारों ने रोज रोज का ओलबा क्यों लावे म्हारा कानुडा…, बन्नो म्हारो चारभुजा रो नाथ…, बनी तुम्हारी तुलसा लाडली…, भेरू जी नाना नाना करता बाजे घुगरा…, चौसठ जोगणियां रम जा जय मां भावनी…, जरा इतना बता दे काना तेरा रंग काला क्यों… समेत अनेक भजन प्रस्तुत किए। भजनों की प्रस्तुति के दौरान श्रोताओं ने भाव—विभोर होकर नृत्य किया।
कलाकार केदार, गिध्दराज राव, नोरत, डांसर निकिता, सीमा, पायल व कोमल एवं कॉमेडियन कालूराम छैला ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। मेले के दौरान ग्रामीणों ने झूला, चकरी आदि का आनन्द लिया। वहीं बच्चों के लिए लगे स्पेशल झूलों ने बच्चों को खूब लुभाया। मेला ग्राउंड में मिठाई, कचौरी, फल, खिलौना आदि की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने मणिहारी के सामानों की जमकर खरीदारी की।