Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजलोहे के एंगल से भरा लोडिंग टैम्पो पलटा, हादसे में बाइक सवार...

लोहे के एंगल से भरा लोडिंग टैम्पो पलटा, हादसे में बाइक सवार दम्पती घायल

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कस्बे के पुराने कोटा रोड़ पर गुरुवार दोपहर लोडिंग टेंपों के चालक की लापरवाही से उसमे भरे लोहे के एंगल एकाएक उछल कर सड़क पर बिखर गए। इन भारी भरकम एंगलों की चपेट में आने से बाइक सवार दम्पती हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार यहां सावर रोड़ पर स्थित एक लोहा व्यापारी के गोदाम से एक लोडिंग टेंपो भारी भरकम लोहे के एंगल भर कर पुराने कोटा रोड़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान टोंक जिला निवासी पांचू बैरवा अपनी पत्नि पांची बैरवा के साथ वहां से बाइक पर गुजर रहा था। टेम्पो चालक की लापरवाही के कारण अचानक टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और उसमें भरे लोहे के एंगल उछल कर सड़क व पांचू की बाइक पर आ गिरे।

हादसे में लोहे के एंगल के नीचे दब कर क्षतिग्रस्त हुई बाइक।

एंगलों के बीच बाइक बुरी तरह फंस गई। गनीमत रही कि सारे एंगल एक साथ पांचू व उसकी पत्नी पर नहीं गिरे। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में बाइक सवार पांचू व उसकी पत्नी को चोटें आई। जिन्हे तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।

RELATED ARTICLES