केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में चल रही सह शैक्षणिक गतिविधियों में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम प्रभारी सोनू चौधरी ने बताया कि सलाद प्रतियोगिता में मोनिका मेवाड़ा, शालू मालावत, संतरा कुमावत, ऋतुराज, सिमरन, नीलू व दीपिका ने प्रथम, अनामिका, मंजू कुमारी, सुनीता, ज्योति सैनी, आरती सैनी, अंतिमा, निकिता, बंटी व जीवराज ने द्वितीय एवं रजनीश, दीपक, दिलकुश, दीपेश, भूपेंद्र, शुभम वैष्णव, अभिषेक, राधा व वसुंधरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारत में महिलाओं की स्थिति के बारे में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा पक्ष व विपक्ष में विचार प्रस्तुत किए गए। पक्ष में बोलते हुए पायल कंवर ने प्रथम, शुभम वैष्णव ने द्वितीय एवं जानवी व्यास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं विपक्ष में बोलते हुए सोनिया सैनी ने प्रथम, राधा कुमारी साहू ने द्वितीय एवं ज्योति सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पत्र वाचन प्रतियोगिता में सोनिया सैनी प्रथम, धनराज कुमावत द्वितीय व आरती सैनी तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता में ममता लौहार ने प्रथम, फिजा बानो ने द्वितीय स्थान व अभिषेक कुमावत ने तृतीय एवं पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता जांगिड़ ने प्रथम स्थान, वसुंधरा हाडा ने द्वितीय व फिजा बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका शंकर लाल मेघवंशी, लालचंद साहू, केदार चौधरी, आशीष लक्षकार, अपर्णा सैनी व सोनू चौधरी ने निभाई। कार्यक्रम में मुख्तार मोहम्मद, दुर्गा लाल कुमावत, चंद्र प्रकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य ने सहयोग किया।