केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विविध गतिविधियां आयोजित कर नव मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता साक्षरता क्लब की ओर से वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मतदान अनिवार्य किया जाना चाहिए या नहीं’ विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के पक्ष एवं विपक्ष में कई विद्यार्थियों ने अपने तर्क प्रस्तुत किए। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता, सह आचार्य चेतनलाल रेगर, डॉ. प्रताप पिंजानी मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में सागर लोधा प्रथम, गौरव पाराशर द्वितीय व विष्णु तृतीय एवं विपक्ष में विनायक सोनी प्रथम, भानुप्रताप सिंह द्वितीय व मेघा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया। कैलाशचन्द रांटा ने आभार जताया। इस मौके पर विनय कुमार शर्मा, देवीलाल जोशी, लालाराम लोधा, बृजेश शर्मा, गणपतलाल जाट, विजय आदि उपस्थित रहे। इस दौरान 30 नवमतदाताओं का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। इसके लिए आवेदक ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है।