Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज वारदात: अज्ञात उचक्के ने स्कूटर की डिक्की से किए एक लाख रुपए...

वारदात: अज्ञात उचक्के ने स्कूटर की डिक्की से किए एक लाख रुपए पार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में इन दिनों चोर—उचक्कों की गैंग खासी सक्रिय है। कुछ गैंग नजर चुराकर रुपए पार करने का कार्य कर रही है। वहीं कुछ बदमाश बातों में उलझाकर रुपए पार कर रहे है। कुल मिलाकर चोर—उचक्कों की सक्रियता से पिछले कुछ दिनों में इस तरह कई वारदातें हो चुकी है। इनमे से एक भी वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। शुक्रवार को भी केकड़ी कस्बे में अज्ञात बदमाश ने जूनियां गेट बाहर स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर खड़े स्कूटर की डिक्की से एक लाख रुपए पार कर लिए। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को फिलहाल किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमीशन एजेन्ट रामपाल राजेश कुमार का मुनीम पंकज विजयवर्गीय पुत्र भागचन्द विजयवर्गीय स्कूटर की डिक्की में एक लाख रुपए रखकर ले जा रहा था। दोपहर लगभग 3 बजे उसने जूनियां गेट बाहर स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर स्कूटर खड़ा कर दिया तथा बैंक के अंदर चला गया। बैंक का कार्य कर वापस लौटा तो स्कूटर की डिक्की खुली नजर आई। डिक्की में देखा तो रुपए गायब मिले। पीड़ित पंकज ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने अनभिज्ञता जताई। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित ने इस संबध में पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है।

ये वारदातें है अनसुलझी:— गत 10 दिसम्बर को अज्ञात बदमाशों ने सापण्दा रोड स्थित निजी बैंक के एटीएम संचालक को बातों में उलझाकर गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए थे। इसी प्रकार 3 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर युवक के बैग से एक लाख रुपए पार कर लिए थे। इन दोनों वारदातों की पड़ताल में जुटी केकड़ी शहर थाना पुलिस के हाथ फिलहाल खाली है।

इनका कहना है— रुपए लेकर आते—जाते समय खुद को सावधान व सजग रहने की आवश्यकता है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। थोड़ी सी असावधानी से बड़ा नुकसान हो सकता है। स्कूटर की डिक्की से एक लाख रुपए पार करने की घटना के बारे में फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं है। सुधीर कुमार उपाध्याय, थानाधिकारी, शहर थाना पुलिस, केकड़ी

संबंधित समाचारों को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

बातों में उलझा कर गल्ले से पार किए डेढ़ लाख रुपए

https://adityanewsnetwork.com/बातों-में-उलझा-कर-गल्ले-से/

पुलिसकर्मी बनकर बैग से उड़ाए एक लाख रुपए

https://adityanewsnetwork.com/पुलिसकर्मी-बनकर-बैग-से-उड/

RELATED ARTICLES

प्रचार का शोर चहुंओर, प्रत्याशी पहुंच रहे डोर—टू—डोर

केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र...