केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) ग्राम सांकरिया में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गुलगांव के सरपंच नीरज चौधरी, अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी प्रेमचंद मोची, विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष एस एन न्याति, कुशायता के प्रधानाध्यापक पंकज चावला व गुलगांव प्रधानाचार्य मोतीलाल तेली ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि नीरज चौधरी ने सांकरिया के विद्यार्थियों की प्रतिभाओं की सराहना की तथा विद्यालय के चारदीवारी निर्माण, खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की। प्रेमचंद जी मोची ने विद्यार्थियों को संस्कारवान बनने और परिश्रम करके मेरिट में आने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि एस एन न्याति ने विद्यालय में टेबल स्टूल 5 व एक पंखा भेंट किया तथा सरपंच नीरज चौधरी ने विद्यालय में 10 टेबल स्टूल प्रदान किए। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न भामाशाह व पूर्व छात्रों का भी सम्मान किया गया। प्रधानाध्यापक सांवतराम बैरवा ने बच्चों को दृढ़ संकल्पित होकर निरंतर अध्ययन करने की प्रेरणा दी। कक्षा 10 के छात्र छात्राओं ने विद्यालय को एक पिनबोर्ड, सरस्वती स्टैंड, एक पंखा भेंट किया। पूर्व छात्र सत्र 2021 के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में एक पंखा भेंट किया। कार्यक्रम में भामाशाह व मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर समृति चिन्ह प्रदान किए गए। केकड़ी ब्लॉक में सर्वाधिक इंस्पायर अवार्ड में विद्यालय के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिनको समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में रोहित शर्मा तथा छात्रा के रूप में लक्ष्मी प्रजापत को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा वरिष्ठ अध्यापक व रामप्रसाद चंदेल अध्यापक ने किया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष भैरू सिंह, उपाध्यक्ष रामप्रसाद, रामेश्वर प्रसाद बैरवा, रामदयाल रेगर, भरत लाल मीणा, शिवराज शर्मा, विनीता सरावगी, गंभीर सिंह, सुशील कुमार जैन, जोरावर सिंह, रामकिशन कुमावत, महावीर खंडेलवाल समेत कई जने मौजूद रहे।