केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां सावर रोड पर बीती रात अज्ञात चोरों ने वाहन मिस्त्री के गोदाम पर धावा बोलते हुए वहां रखा कबाड़ चोरी कर लिया। खाती मोहल्ला निवासी मनोज कुमार रेगर वाहनों का मिस्त्री है। वाहनों के खराब रेडियटर व शोकर आदि एकत्रित कर सावर रोड स्थित गोदाम में एकत्रित करता है। यह कार्य पिछले 9 साल से कर रहा था। बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया और वहां रखे शोकर, क्लच प्लेट, एक्सल आदि चोरी कर लिए। चोरी गए माल की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया।