केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वाहन स्वामियों को बकाया कर में राहत देने के लिए परिवहन विभाग ने एमनेस्टी योजना लागू की है। जिला परिहवन अधिकारी रविन्द्र जोशी ने बताया कि योजना के तहत दिसम्बर 21 तक के बकाया कर पर पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसी प्रकार ट्रक व ट्रेलर के ओवरलोड ई—रवन्ना पर भी एमनेस्टी योजना प्रभावी है। इस योजना में जुर्माना राशि में 75 से 88 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की हई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए केकड़ी क्षेत्र के 382 वाहन स्वामियों को बकाया कर जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए गए है। जोशी ने बताया कि वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए ऑफिस व काउंटर पर पांच हजार रुपए से अधिक की नकद राशि भी जमा की जा रही है। मार्च माह में राजकीय अवकाश के दिन टैक्स संबंधी कार्य के लिए जिला परिवहन कार्यालय खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए सावर रोड चौराहे के समीप अस्थाई कर संग्रहण केन्द्र की शुरूआत की गई है। वाहन स्वामी इस केन्द्र पर वाहन संबंधी बकाया टैक्स आदि ऑनलाइन जमा करवा सकते है। यह केन्द्र 24 घण्टे खुला रहेगा तथा 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। जिला परिवहन कार्यालय का कामकाज पहले की भांति यथावत चलता रहेगा। वाहन स्वामी यहां भी बकाया टैक्स आदि जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि आगामी वित्तिय वर्ष 2022—23 का वार्षिक मोटर वाहन कर जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। उक्त तिथि के बाद कर जमा कराने पर नियमानुसार शास्ति देय होगी।
