Thursday, January 16, 2025
Home तकनीक विद्यार्थियों ने जानी फिल्टर प्लांट की कार्यविधि, यहीं से होती है पूरे...

विद्यार्थियों ने जानी फिल्टर प्लांट की कार्यविधि, यहीं से होती है पूरे अजमेर जिले में पेयजल आपूर्ति

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संचालित व्यावसायिक शिक्षा ऑटोमोबाइल एवं आईटी/आईटीइस के छात्रों को मंगलवार को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने बताया कि भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने जलदाय विभाग के फिल्टर प्लांट का अवलोकन किया तथा इसकी कार्यविधि के बारे जानकारी ​हासिल की। मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि फिल्टर प्लांट के कर्मचारी कमल किशोर पालीवाल ने पंप हाउस में हो रहे पानी के फिल्टर कार्यों को दिखाया एवं विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बीसलपुर से पानी आ रहे पानी को फिल्टर करने के बाद आगे भिजवाने की समस्त कार्यविधि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि फिल्टर प्लांट में पूरे प्लांट को नियंत्रित करने के लिए कंट्रोल पैनल का सहारा लिया जाता है। यह पैनल प्लांट को मिलने वाले विद्युत प्रवाह एवं उसके विभिन्न उपकरणों को होने वाली विद्युत सप्लाई को नियंत्रित करता है। इसमें कई छोटे-बड़े बटन लगे होते हैं। जैसे ऑटो, वर्ल्ड मीटर, मैन्युअल एंपियर, टीडीएस मीटर, फ्लो मीटर, कार्बन फिल्टर, वोल्टेज फिल्टर, डोसिंग पंप, प्रेशर सैंड फिल्टर, एचपी पंप, प्रेशर गेज आदि के द्वारा हम पानी को फिल्टर एवं अन्य कार्य को कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्य करते समय कंट्रोल पैनल बोर्ड को नहीं खोलना चाहिए, मशीन चलाते समय हमेशा जूते या रबड़ की चप्पल पहननी चाहिए, मशीन चालू बंद करते समय वाटर मीटर रीडिंग आवश्यक रूप से लेनी चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन, दशरथ सिंह शक्तावत, व्यावसायिक प्रभारी विनोद जैन, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र गौड़, जितेन्द्र दाधीच जलदाय विभाग के वरिष्ठ सहायक कर्मचारी रोहित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES