Saturday, May 10, 2025
Homeशासन प्रशासनविभिन्न समाजों ने की सेवा की पहल, परीक्षार्थियों को नि:शुल्क आवास व...

विभिन्न समाजों ने की सेवा की पहल, परीक्षार्थियों को नि:शुल्क आवास व भोजन उपलब्ध कराने का लिया निर्णय

केकड़ी, 29 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। केकड़ी जिला मुख्यालय पर कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमे 5 राजकीय एवं 12 गैर राजकीय संस्थान शामिल है। यहां कुल 5672 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई है। साथ ही भोजन का भी प्रबंध किया गया है। केकड़ी में पंजीकृत परीक्षार्थी विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसी के साथ हैल्प डेस्क भी शुरु की गई है।

अजमेर स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग के भवन की फाइल फोटो।

इनसे किया जा सकता है सम्पर्क जिला कलक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधी समाज में बलराज मेहरचन्दानी 9414421350, छीपा समाज में विनोद गोठरवाल 9610036212, सेन समाज में सुरेश सैन 9252967142, स्वर्णकार समाज में गोपाल लाल सोनी 9414434974, त्रिवेणी महिला विकास संस्थान में डॉ.अविनाश दुबे 9784334778, पारीक समाज में जगदीश 9414555747, दाधीच बगीची में मुंशी हरिप्रसाद शर्मा 9414004936, माली समाज में हेमराज 9269081217, जीनगर समाज में रतन 9414556956, कुमावत समाज में मनोज कुमावत 9414278111, रावणा राजपूत समाज रतन सिंह 9636950635 एवं जांगिड़ समाज भंवरलाल 9413690101 से संपर्क कर ठहरने की व्यवस्था की जानकारी ली जा सकती है।

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बनाई हेल्प डेस्क जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालन सुनिश्चित करें तथा निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने का प्रयास करें। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है। अभ्यर्थी हेल्प डेस्क के मोबाइल नम्बर पर 6378849003, 9610762719 एवं 9571939755 पर संपर्क कर इच्छित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

केकड़ी में पहली बार होगी RAS प्री परीक्षा, तैयारियों में जुटा प्रशासन, 17 सेन्टर पर 5672 अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत

आरएएस प्री परीक्षा में पहली बार लागू होगा सख्त कानून, कड़ी सजा व सम्पत्ति अधिग्रहण समेत भारी जुर्माने का है प्रावधान

आरएएस प्री परीक्षा के लिए आयोग ने जारी किए प्रवेश पत्र, केकड़ी में 17 सेन्टर पर 5672 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

RELATED ARTICLES