केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) भगतानी परिवार की ओर से आगामी 13 अप्रेल 2022 से 20 अप्रेल 2022 तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आयोजक परिवार के देवन भगतानी ने बताया कि आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी जगदीशपुरी महाराज भागवत कथा का अमृत पान कराएंगे। इस अवसर पर खिडक़ी गेट स्थित बड़ पिपलेश्वर महादेव मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गीता भवन पहुंचेगी। व्यास पीठ की पूजा-अर्चना के बाद भागवत कथा का शुभारम्भ होगा। कथा महोत्सव के दौरान 13 अप्रेल को कथा का महात्म्य, 14 को भीष्म स्तुति, कुंती स्तुति, परीक्षित जन्म व शुकागमन, 15 को विदुर उद्धव संवाद, कपिलोपाख्यान, ध्रुव चरित्र व ऋषभदेव चरित्र, 16 को जड़भरत रहगुण संवाद, अजामिलोपाख्यान व प्रहलाद चरित्र, 17 को गजेन्द्र मोक्ष, समुन्द्र मंथन, गंगावतरण, रामजन्म, कृष्ण जन्म व नन्दोत्सव, 18 को कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन धारण लीला, रासलीला व कंस उद्धार, 19 को गुरुकुलगमन, जरासंध शिशुपाल उद्धार, रूकमणी मंगल व सुदामा चरित्र एवं 20 अप्रेल को उद्धव गीता, परीक्षित मुक्ति व शुक पूजन के प्रसंगों का वांचन होगा। पूर्णाहूति हवन के साथ महोत्सव का समापन होगा। कथा का समय सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया है। महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो चुका है।