Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज विश्वास में लेकर हड़पे करोड़ों रुपए, रातोंरात फरार हुआ परिवार

विश्वास में लेकर हड़पे करोड़ों रुपए, रातोंरात फरार हुआ परिवार

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी में कृषि उपज मण्डी के व्यापारियों, आढ़तियों एवं काश्तकारों आदि से माल खरीदकर रुपए नहीं चुकाने तथा करोड़ों रुपए लेकर एक परिवार के फरार होने का मामला सामने आया है। फरार आरोपियों के मकान व फैक्ट्री पर ताले लगे है तथा मोबाइल भी बंद आ रहे है। बताया जाता है कि आरोपियों ने अपनी चल—अचल संपत्ति का बेचान कर दिया है। इस संबंध में मंडी के चार व्यापारियों ने परिवार के चार जनों समेत एक निकटवर्ती रिश्तेदार के खिलाफ केकड़ी शहर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ​​​​​​​केकड़ी के शिवप्रसाद भगवानप्रसाद तोषनीवाल के पार्टनर शिवप्रसाद तोषनीवाल, प्रकाशचन्द विनयकुमार नाहटा के पार्टनर विनय कुमार नाहटा, ताराचन्द अनिलकुमार छाबड़ा के पार्टनर चन्द्रप्रकाश छाबड़ा व मांगधणा ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोपराईटर महेशकुमार मांगधणा की रिपोर्ट पर ​​​​​​​जूनियां निवासी भंवरलाल जैन, राजकुमार जैन, पवन जैन, माणकचन्द जैन तथा सदारा निवासी माणकचन्द जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

केकड़ी में धोखाधड़ी के मामले में फरार व्यापारी की कृषि उपज मण्डी स्थित दुकान पर लटके ताले।

व्यापारियों ने रिपोर्ट में यह लिखा पीड़ित व्यापारियों ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों की फर्म गोयल इण्डस्ट्रीज एफ-144 रिको इण्डस्ट्रियल एरिया केकड़ी में मूंग दाल बनाने का कार्य करती है। जिसके प्रोपराईटर भंवरलाल जैन पुत्र माणकचन्द जैन है और उनके दो पुत्र पवन कुमार जैन एवं  राजकुमार जैन है। इस परिवार की एक और फर्म माणकचन्द भंवरलाल भी कृषि उपज मण्डी केकड़ी में व्यापार करती है, जिसके कि प्रोपराईटर माणकचन्द जैन है, जो कि भंवरलाल जैन के पिता है। ये लोग कृषि उपज मण्डी के व्यापारियों, आढ़तियों एवं काश्तकारों आदि से माल खरीदकर तथा करोड़ों रुपए लेकर  केकड़ी से फरार हो गए और मोबाइल भी बंद कर लिए। आरोपियों ने पूर्वनियोजित षड़यंत्र के तहत अपनी फर्म गोयल इण्डस्ट्रीज, अन्य फर्म माणकचन्द भंवरलाल के प्रतिष्ठान तथा साथ ही साथ अपने समस्त मकानों इत्यादि पर भी रातों रात ताले लगा दिए। अपने लेनदारों से बचने के लिए केकड़ी शहर से सपरिवार फरार होने से पूर्व अपनी व अपने परिवार की कुछ कीमती सम्पत्तियों को बेचान कर राशि भी ले गए और लेनदारों की राशि हड़प कर ली।

किसकी कितनी राशि हड़पी रिपोर्ट के अनुसार शिव प्रसाद भगवानप्रसाद तोषनीवाल से 67 लाख 50 रुपए, प्रकाशचन्द विनय कुमार नाहटा से 26 लाख 42हजार 463 रुपए, ताराचन्द अनिल कुमार छावड़ा से 24 लाख 49 हजार 419 रुपए, मांगधणा ट्रेडिंग कम्पनी से 28 लाख 17 हजार 719 रुपए एवं मांगधणा ट्रेडिंग कम्पनी से 2 लाख 83 हजार 660 रुपए की धोखाधड़ी की गई है। सूत्रों के अनुसार केकड़ी के कई अन्य व्यापारी भी धोखाधड़ी के शिकार है, लेकिन उनके खुल कर सामने नहीं आने के कारण धोखाधड़ी का वा​स्तविक आंकड़ा सामने नहीं आ रहा।

केकड़ी में धोखाधड़ी के मामले में फरार व्यापारी की रिको एरिया स्थित दाल मिल पर लटके ताले।

फैक्ट्रीमकान पर ताले, मोबाइल बंद रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। वहीं  बोहरा कॉलोनी तथा सिंघवी कॉलोनी में मकानों पर ताले लगे हुए है। रिको इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित गोयल इण्डस्ट्रीज पर ताले लगे हुए हैं। आसपास के लोगों से मालूम किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। बताया जाता है कि आरोपियों के निकटतम रिश्तेदार सदारा निवासी माणकचन्द जैन सिंघवी कॉलोनी स्थित मकान से सामानों को निकाल कर ले गए हैं तथा वे भी मुल्जिमान से मिले हुए हैं।

RELATED ARTICLES

सहयोग का दिलाया भरोसा

केकड़ी। श्री अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के...