केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) जरुरतमंद, अशक्त, नि:शक्त एवं बुजुर्ग आदि को संबल देने एवं उनकी आर्थिक सहायता करने के लिए सरकारें विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन देने का कार्य कर रही है। लेकिन कई स्थानों पर ई—मित्र संचालक ऐसे लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी रकम डकार रहे है। समीपवर्ती धून्धरी गांव में भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि यहां ई—मित्र संचालक बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी कर पेंशन की राशि हड़प रहा है। धून्धरी निवासी मानी देवी कहार ने बताया कि उसके पति की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उसके परिवार में उसकी सारसंभाल करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा मिल रही पेंशन से ही उसका गुजर—बसर हो रहा है। मानी देवी ने आरोप लगाया कि वह जिस ई—मित्र संचालक से रुपए निकलवाती है, वह पिछले पांच माह से खाते में पेंशन नहीं आने की बात कह कर उसके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई शुरु करते हुए ई—मित्र संचालक को तलब किया है। ई—मित्र संचालक से पूछताछ के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी।