Thursday, January 16, 2025
Home सामाजिक वैष्णव बैरागी समाज ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाई रामानन्दाचार्य जयंती

वैष्णव बैरागी समाज ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाई रामानन्दाचार्य जयंती

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वैष्णव बेरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के तत्वावधान में मंगलवार को अजमेर रोड स्थित वैष्णव समाज छात्रावास भवन में जगतगुरु रामानन्दाचार्य की जयन्ती  कोरोना गाइडलाइन के चलते सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। इस अवसर पर सन्त श्रीराधे राधे बाबा सांवरिया धाम कोटड़ी ने आचार्य जगतगुरु रामानंदाचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान वक्ताओं ने वैष्णव समाज धर्म आचार्य जगतगुरु रामानन्दाचार्य की जीवनी पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड पाठ  व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। रामानंदाचार्य की आरती व भोग के बाद प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में वैष्णव समाज अजमेर जिला अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव, ताराचंद वैष्णव, बाबूलाल वैष्णव अजमेर जिला कार्यकारणी सदस्य, नंदलाल वैष्णव गुलाबपुरा, राधेश्याम वैष्णव ताजपुरा, गोपाल दास वैष्णव गुलगांव, मांगीलाल वैष्णव सरसड़ी, बजरंगदास वैष्णव बड़ला, बृजकिशोर वैष्णव बघेरा, रामस्वरूप वैष्णव चौसला कॉलोनी, जगदीश वैष्णव खुवाड़ा, सत्यनारायण वैष्णव पारा, शंकर वैष्णव बाला जी की बगीची, प्रकाश वैष्णव, गोविंद वैष्णव, डॉ. नवल वैष्णव, महावीर वैष्णव, मोनू वैष्णव, दीपक वैष्णव समेत समाज के कई जने मौजूद रहे। संचालन वैष्णव युवा ब्रिगेड सरंक्षक दिनेश वैष्णव ने किया।

RELATED ARTICLES