केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 11 मई से 16 मई तक शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के साथ 16 मई 2022 को चतुर्थ वैष्णव बैरागी आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय भी किया गया। सम्मेलन में 21 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफल संचालन करने के लिए समिति गठित की गई। जिसमे रामस्वरूप वैष्णव चौसला को अध्यक्ष, रमेश वैष्णव सराणा को सचिव एवं बद्रीदास वैष्णव लक्ष्मीपुरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। शेष कार्यकारिणी का गठन आगामी बैठक में किया जाएगा। सचिव गोपीकृष्ण वैष्णव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति संयुक्त रूप से कार्य करते हुए दोनों कार्यक्रमों को संचालित करेगी।