Site icon Aditya News Network – Kekri News

वैष्णव समाज की बैठक में लिए अनेक निर्णय, 26 मार्च को आयोजित होगा होली स्नेह मिलन समारोह

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी की बैठक समिति अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव की अध्यक्षता में बुधवार रात्रि को पुरानी केकड़ी स्थित गोविन्द देव मन्दिर में आयोजित की गई। समिति सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा ने बताया कि बैठक में आगामी होली स्नेह मिलन के आयोजन, निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षण सहायता, श्मशान भूमि के बकाया कार्य, वार्षिक सदस्यता तथा समिति के चुनाव कराने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। जिस पर महावीर वैष्णव तसवारिया, बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, किशनगोपाल वैष्णव बोगला, जगदीश वैष्णव, कैलाशचन्द वैष्णव, भैरुदास वैष्णव व ओमप्रकाश वैष्णव स्यार ने अपने सुझाव दिए। निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षण सहायता का सर्वे करने के लिए रामजस तिरुपति, परमेश्वर टीलावत व गणेश वैष्णव को जिम्मेदारी दी गई। होली स्नेह मिलन की तैयारी के लिए कैलाश वैष्णव सांकरिया, महावीर वैष्णव चारणा का खेड़ा, राजेश एवं राजेन्द्र वैष्णव की समिति बनाई गई। वार्षिक सदस्यता शुल्क एकत्रित करने का कार्य नटवरदास वैष्णव, सजंय वैष्णव, धनराज वैष्णव मण्डा, मनोज वैष्णव, तेजमल वैष्णव व अरविन्द वैष्णव को दिया गया। समिति कोषाध्यक्ष महावीर वैष्णव ने बताया कि होली स्नेह मिलन समारोह 26 मार्च शनिवार को पुरानी केकड़ी स्थित गोविन्द देव मन्दिर में आयोजित किया जाएगा।

Exit mobile version