केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के अन्तर्गत कार्यरत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने व्यवसाय में नवाचार व विविधीकरण, श्रेष्ठ कार्य प्रबंधन एवं सहकारिता को व्यापक आयाम देते हुए आम-जन के सामाजिक सरोकारों को पूरा करने पर केकड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति को राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार ‘सहकारी उत्कृष्टता पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया है। पुरस्कार के रूप में केकड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति को 21 हजार रुपए की राशि का चेक दिया गया है। नेहरू सहकार भवन जयपुर में आयोजित समारोह में सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार एवं आईएएस मुक्तानन्द अग्रवाल एवं एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक अशोक पी. पिल्लै ने केकड़ी क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों को पुरस्कार राशि का चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप रजिस्ट्रार हीरालाल जीनगर, प्रशासक राजीव कजोट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरुपम पाण्डेय, सीनीयर असिस्टेंट शैलेन्द्र सिंह सोलंकी एवं लेखा क्लर्क हेमराज बलाई आदि ने चेक प्राप्त किया।