Monday, January 20, 2025
Home क्राइम न्यूज शराब के नशे में हुआ मदहोश, बाइक लेकर भाग गया चोर

शराब के नशे में हुआ मदहोश, बाइक लेकर भाग गया चोर

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां एक युवक दोस्तों के साथ शराब पार्टी में ऐसा मदहोश हुआ कि अज्ञात चोर कब उसकी बाइक उड़ा ले गया, उसे पता ही नहीं चला। इस संबंध में युवक की पत्नी ने केकड़ी शहर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश मार्केट कॉलोनी, सावर रोड निवासी एक महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गत 3 मई 2022 को उसका पति भंवरलाल ब्यावर रोड स्थित ​बीयर बार के सामने वाली गली में प्लाईवुड की दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दोस्तों के साथ शराब का सेवन कर रहा था। शराब की मदहोशी में वह अपनी बाइक वहीं छोड़ कर अन्यत्र चला गया। शराब की खुमारी उतरने के बाद जब वह वापस वहां गया तो बाइक मौके से नदारद मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES