केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड क्षेत्र में कानून, शांति, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए बुधवार को पंचायत समिति सभागार में बीट कांस्टेबल/बीट प्रभारी/पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/भू.अ.निरीक्षक/सरपंच/प्रधान इत्यादि की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत ग्राम स्तरीय अधिकारीगण/सरपंच/प्रधान आदि का एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाने एवं किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक, सावर तहसीलदार हरेन्द्र सिंह, केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, सावर थानाधिकारी आशुतोष पाण्डेय, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, विकास अधिकारी मधुसूदन, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, बीट प्रभारी केकड़ी/सावर, बीट कांस्टेबल केकड़ी/सावर, पटवारीगण, भू.अ.निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारीगण इत्यादि उपस्थित रहे।