केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस में बुधवार को शान्ति समिति एवं सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। होली पर्व के दौरान शहर में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उदे्श्य से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने कहा कि त्योहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। बैठक में रंग पंचमी के दिन समय पर जल सप्लाई को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर किशनलाल डसाणियां, गोपीचन्द चौधरी, अब्दुल सलाम गौरी, गोपाल पारीक, विनय पाण्ड्या, इंसाफ अली शोरगर, विनोद विजय, रामधन माली, धनराज कच्छावा, राजेश मेघवंशी, एस.एन. सैनी, महबूब मंसूरी समेत अन्य ने सुझाव दिए।