केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी सदर थाना पुलिस ने शिकार की तलाश में अवैध बंदूक लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर इन दिनों अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रविवार रात्रि को गश्त के दौरान पुलिस को खेड़ीशंकर से सांपला के मध्य टोपीदार बंदूक लेकर घूम रहे एक युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ। रोककर पूछा तो उसने अपना नाम विक्रम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह जाति राजपूत, निवासी चन्द्रशेखर आजाद नगर, प्रतापनगर, भीलवाड़ा बताया। बन्दूक के लाइसेंस के बारे में पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर टोपीदार बंदूक जब्त कर ली। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा, हैड कान्स्टेबल सम्पतराज मीणा व मोहनलाल एवं कान्स्टेबल पुखराज शामिल है।