केकड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट मुख्य अतिथि एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के संरक्षक केसरलाल चौधरी ने की। वक्ताओं ने कहा कि विलुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए शिक्षकों को सजग रहकर कार्य करना चाहिए। शिक्षक का दर्जा भगवान से बढक़र होता है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
समारोह के दौरान शिक्षकों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई तथा समाधान के उपाय सुझाए गए। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची, लॉयन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश फतहपुरिया, शिक्षाविद् रमेशचन्द पारीक आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्र–छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुरुआत में अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। जिलाध्यक्ष रामधन जाट ने आभार जताया। इस मौके पर सत्यनारायण चौधरी, रामचन्द्र चौधरी, विष्णु कुमार तेली, हरदेव सिंह रघुवंशी, महेन्द्र कुमार सैन, कैलाश गौड़, गोपाल वैष्णव, रोडूलाल बैरवा, राधेश्याम पारीक, कैलाश झारोटिया, अभिषेक चांवला, बनवारी वैष्णव, अब्दुल गफ्फार, दिनेश पंवार, शिवप्रकाश शर्मा, विक्रान्त वैष्णव आदि मौजूद रहे।