Site icon Aditya News Network – Kekri News

शिक्षा के साथ खेलकूद जरुरी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ती रचनात्मक क्षमता

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर रोड ​स्थित टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चल रहा खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह विविध प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, उप प्राचार्य डॉ. एस.के. गुप्ता एवं डॉ. सरिता गुप्ता ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से की। समारोह के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कॉमेडियन गणेश ने हास्य व्यंग्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता—उपविजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम प्रभारी सरिता गुप्ता ने बताया कि कबड्डी के छात्र वर्ग में दयानन्द सरस्वती सदन विजेता, रविन्द्र नाथ टैगोर सदन उपविजेता, बीएड, बीएसटीसी में सुभाषचन्द्र बोस सदन विजेता, विनोबा भावे सदन उपविजेता, वॉलीबॉल में सरदार वल्लभभाई पटेल सदन विजेता, रविंद्र नाथ टैगोर सदन उपविजेता एवं बीएसटीसी में भगत सिंह सदन विजेता रहा। इसी प्रकार रस्साकसी के बालक वर्ग में गांधी सदन विजेता, राजा राममोहन राय सदन उप विजेता, छात्रा वर्ग में शिवाजी सदन विजेता, अब्दुल कलाम सदन उपविजेता, छात्र वर्ग में राजा राममोहन राय सदन विजेता व राधाकृष्णन सदन उपविजेता रहा। सलाद प्रतियोगिता में अरविंद घोष सदन व दयानन्द सरस्वती सदन विजेता एवं गौतम बुद्ध सदन व राजा राममोहन राय सदन उपविजेता रहा।

प्रतिभावान छात्रा को सम्मानित करते अतिथि।

इसी प्रकार कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में आरती साहू व आस्था पारीक विजेता एवं शीला रेगर व किरण वर्मा उपविजेता रही। गोला फेंक के छात्र वर्ग में प्रकाश कुमावत, सुखपाल जाट विजेता, देवराज माली, अमित सिंह उपविजेता, छात्रा वर्ग में रामप्यारी गुर्जर, गुंजन जैन विजेता, पूजा डसानियां, महिमा नागर उपविजेता, रंगोली प्रतियोगिता में विष्णु, प्रियंका, मनीष, अलविना, मैना विजेता एवं आस्था, आयुषी, खुशी, अरुणा, मनिषा उपविजेता रहे। एकल नृत्य (छात्र वर्ग) में जितेंद्र सोयल, नरेश विजेता, रघुराज सिंह उपविजेता, एकल नृत्य (छात्रा वर्ग) में आयुषी, ओजस्वी विजेता एवं भाविका शर्मा व निरमा उपविजेता रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था निदेशक अरुणा आचार्य ने विशेष योगदान दिया। इस मौके पर व्याख्याता मुकेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार जैन (PTI), अमित कुमार शर्मा, श्याम सुंदर, बाबूलाल चौधरी, दिव्या जोशी, रिशु राठी, सपना बारेठ, शीला तेली, कल्पना शर्मा, ममता नागर, नीलम जोशी, जितेंद्र कंवर, सुप्रिया मूंदड़ा, अंकिता टेलर, प्रियंका हिनोनिया, तनु बसवाल, योगिता वर्मा, साक्षी सिंहल, रिंकू गहलोत, डॉ. ज्ञानचंद जांगिड़, मैना जैन, मंजू शर्मा, राजेंद्र टेलर, मीना दाधीच व सहायक कर्मचारी विजय लाल, प्रह्लाद आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version