केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में गुरुवार को राज्य सरकार की बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत साईकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू मुख्य अतिथि एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी, अधिवक्ता हेमंत जैन, पूर्व प्रधानाचार्य रमेशचंद्र पारीक व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने की। प्रधानाचार्य व नोडल प्रभारी मुकेश कुमार जैन ने अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण व साफे से स्वागत किया। साईकल प्रभारी कनिष्ठ सहायक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कुल 34 छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। जिसमे कक्षा 9 की 18 व कक्षा 10 की 16 छात्राएं शामिल है। वक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जिसमें बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, कालीबाई स्कूटी योजना, इंदिरा प्रियदर्शनी योजना आदि के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं को अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इसी के साथ साइकिल का उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ लेने व समय की बचत करने की अपील की। मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि समारोह के दौरान अतिथियों ने एन सी सी कैडेट संजीत सिंह, अभिनव नायक, उत्तम सिंह उदय व रामावतार साहू को विशिष्ट सेवा कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बिहारीदान चारण ने किया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक रामधन जाट, व्याख्याता दशरथ सिंह शक्तावत, शिवप्रकाश मीणा, बहादुर सिंह शक्तावत, विनोद कुमार जैन, जितेंद्र बज, हेमन्त जैन, पुरुषोत्तम सैनी, हरि राम दरोगा, महेश नारायण शर्मा, राजेन्द्र सुजेडिया, रमाकांत पारीक, फरीदा बानो, अंशु माथुर आदि ने सहयोग किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टांकावास में गुरुवार को राज्य सरकार की तरफ से साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सत्र 2020-21 एवं सत्र 2021-22 की नौवीं कक्षा की कुल 43 छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि अभिभावकों की मौजूदगी में समारोह आयोजित कर साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालूराम निरंकारी ने कहा कि साइकिल चलाने से सेहत अच्छी रहती है। छात्राओं को साइकिल से स्कूल आने जाने में बहुत सहायता मिलेगी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। साइकिलें पाकर सभी छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर ग्रामीण कालूराम लोधा, जगदीश प्रसाद लोधा, चिरंजी लोधा, प्रभुलाल रेगर, रामेश्वर प्रसाद चौधरी, प्रहलाद, सीताराम, गोपाल लाल एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।