केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित प्रायोगिक परीक्षाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने राजकीय महात्मा गांधी पायलेट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केकड़ी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा में चल रही प्रायोगिक परीक्षाओं का परिवीक्षण किया एवं समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इसी प्रकार ब्लॉक कार्यालय के निर्देश पर बालिका सावर प्रधानाचार्य सत्यनारायण जैन ने राउमावि सावर व महात्मा गांधी जूनियां के प्रधानाचार्य भंवरलाल रेगर ने राउमावि जूनियां में प्रायोगिक परीक्षाओं का निरीक्षण किया। कुमावत ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाएं 28 फरवरी तक जारी रहेंगी।