Sunday, February 16, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति शिखर पर नवीन ध्वजा का आरोहण

शिखर पर नवीन ध्वजा का आरोहण

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां बघेरा रोड़ स्थित श्री जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी की प्रतिष्ठा के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह श्रीसंघ की मौजूदगी में गुरू इकतीसे के पाठ का वांचन हुआ। बाद में दादाबाड़ी के शिखर पर नवीन ध्वजा का आरोहण किया गया। ध्वजा आरोहण के दौरान आयोजित पूजा में मंदिर के शिखर पर विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री चढ़ाकर नगर एवं संघ की सुख समृद्धि की कामना की गई। महाआरती के बाद प्रभावना वितरित की गई। इस मौके पर सुरेन्द्र लोढ़ा, गौतमचन्द रूपावत, उदयसिंह धम्माणी, भंवरलाल मेड़तवाल, गौतमचन्द बग्गाणी, नीरज जैन, छीतरमल मेड़तवाल, सुभाष चौरडिय़ा, अमित धूपिया, तरुण मेड़तवाल, उमरावमल मेड़तवाल, छोटूसिंह पालड़ेचा सहित कई महिलापुरूष श्रावकश्राविकाएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES